धमकी भरे पत्र से सहमे परिवार पर चाकू से हमला, महिला बाल-बाल बची धमकी भरे पत्र में लिखा

शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे के जल मंदिर क्षेत्र में रहने वाला शिवनारायण भार्गव का परिवार इन दिनों भय के साये में जी रहा है। पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरे पत्र भेजे जा रहे थे। इसी बीच शनिवार को उनके घर की बहू महिमा भार्गव पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हालांकि, वह इस हमले में बाल-बाल बच गईं और उन्हें मामूली खरोंच आई है।
सिंदूर की बिंदियों से सजे मिले धमकी भरे पत्र -
शिवनारायण भार्गव के घर में बीते दिनों दो धमकी भरे पत्र फेंके गए थे, जो हाथ से लिखे हुए थे और उनमें कई जगह सिंदूर व बिंदियों के निशान लगे थे। पत्र में लिखा था –
“हिम्मत है तो बचा ले अपने बेटा बहू को शिवनारायण! तूने मेरा परिवार बर्बाद किया। मैंने तेरे बेटे को बर्बाद कर दिया। चार दिन में इसका पता चल जायेगा। पूरी बात तेरे बेटे को पागल कर दिया है।”