16 साल की किशोरी को भागकर सिरसा ले गया आरोपी, शादी के नाम पर रोज RAPE करता था, गिरफ्तार

शिवपुरी जिले के बैराड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिग बालिका को सिरसा, हरियाणा से दस्तयाब कर आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा बाथम (20) निवासी ऊँची बरोद, बैराड को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई 2025 को बैराड निवासी 42 वर्षीय महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के बहला-फुसलाकर भगाए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर थाना बैराड में धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल ने विशेष टीम गठित कर हरियाणा के सिरसा भेजा। टीम ने आरोपी कृष्णा बाथम के कब्जे से नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बयान लिए तो किशोरी ने बताया कि उक्त आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और सिरसा में उसे पत्नी बताकर हर रोज उसके साथ रेप करता था। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बयानों के आधार पर आरोपी पर धारा 96, 64(1) बीएनएस, 4, 5एल/6 पॉक्सो एक्ट एससी/एसटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। इस कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक लोकेन्द्र, अखलेश धाकड़ और महिला आरक्षक वैशाली श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही।