नेतवास (कोलारस), शिवपुरी | 3 अगस्त 2025:
शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के ग्राम नेतवास में ज़मीन विवाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक किसान ने प्रशासन की मौजूदगी में अपनी ज़मीन पर जुताई कर मूंग और उड़द की बुआई की थी, लेकिन उसी खेत पर गांव के ही एक व्यक्ति ने कथित रूप से दादागिरी करते हुए जानबूझकर दबाई डाल दी, जिससे फसल को नुकसान पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, ग्राम नेतवास निवासी हाकिम सिंह रावत की ज़मीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस संबंध में पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद, कोलारस पुलिस की निगरानी में खेत की जुताई कर बुआई करवाई गई थी।

लेकिन बुआई के कुछ ही समय बाद गांव के ही नरेंद्र रावत ने कथित तौर पर फसल में दबाई डाल दी। आरोप है कि नरेंद्र रावत इस ज़मीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है और इसी उद्देश्य से बार-बार दादागिरी कर रहा है।

✍️ हाकिम सिंह रावत का आरोप:

> "मैंने प्रशासन के निर्देश पर खेत की बुआई की थी, लेकिन नरेंद्र रावत धमकी देता रहा कि ज़मीन खाली कर दो। अब उसने मेरी फसल बर्बाद कर दी है।"

📌 प्रशासन और पुलिस पर उठे सवाल

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब पूरी कार्रवाई पुलिस की मौजूदगी में हुई, तो फिर फसल को नुकसान से क्यों नहीं बचाया जा सका? क्या प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी या फिर दबंगों के आगे लाचार हो गया?

रिपोर्ट: दीपक रावत
स्थान: शिवपुरी, मध्यप्रदेश
प्रकाशन तिथि: 3 अगस्त 2025