कलेक्टर का सख्त रुख : लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अब होगी सीधी कार्रवाई

शिवपुरी। जनता के कामों में लापरवाही अब नहीं चलेगी। कुछ इसी तेवर के साथ कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। जिले के सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, जनप्रतिनिधियों की शिकायतें और लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश शुक्ला सहित सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर सख्त लहजे में कहा कि जिन उचित मूल्य दुकानों पर अब तक हितग्राहियों को राशन नहीं मिला है, वहां जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो दुकानें कम समय के लिए खुलती हैं, उनकी सूची जल्द प्रस्तुत की जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जियोटैगिंग कार्य में लापरवाही पर भी नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण कराने को कहा। साथ ही आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और हाल ही में जुड़े नामों की जांच के निर्देश भी दिए।