देहात पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को 15 घंटे में किया गिरफ्तार

शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 15 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
देहात टीआई रत्नेश सिंह यादव के अनुसार, 25 जुलाई को पीड़िता अपने माता-पिता और भाई के साथ थाना देहात पहुंची और तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 280/25 अंतर्गत धारा 61(2), 65, 127(2), 351(3) बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़िता के कथन दर्ज किए, मेडिकल परीक्षण कराया गया और उसे न्यायालय में भी प्रस्तुत कर कथन करवाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिरों की मदद से कराहल जिला श्योपुर में दबिश देकर विधि विरुद्ध बालक को अभिरक्षा में लेकर दो अन्य आरोपियों अफरोज उर्फ अप्पू खान उम्र 18 वर्ष एवं मजाहिद खान उम्र 18 वर्ष निवासीगण कराहल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव के साथ उप निरीक्षक प्रियंका शुक्ला, प्र.आर. दीपचन्द्र, आदेश धाकड़, सुरेंद्र दुबे, देवेंद्र सेन, विनय सिंह, शकील खान, सचेंद्र शर्मा, बदन सिंह, अरुण मेवाफरोस, संजय धाकड़, महिला आरक्षक कीर्ती शर्मा, गायत्री मुद्गल और रिंकू शाक्य की प्रमुख भूमिका रही।