शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे के सदर बाजार में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से करीब 15 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना और 50 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए।

 

सुबह चला चोरी का पता

 

दुकान के मालिक गिरीश कुमार जैन ने बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह 5 बजे चाय की दुकान संचालक राकेश ने उन्हें दुकान का ताला टूटे होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर पाया कि शटर के साथ-साथ अंदर का लकड़ी का दरवाजा भी तोड़ा गया था।

चोर दुकान के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिससे पुलिस को फुटेज हासिल करने में दिक्कत आ रही है। हालांकि, आसपास की दुकानों के कैमरों में दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए हैं, जिनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

 

डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट कर रहे जांच

 

सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ चोरों की तलाश में जुटी हुई है।