नाबालिक बालिका के साथ बलात्कार करने बाले बालक को तेंदुआ थाना पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार - Kolaras

कोलारस - कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 107/2025 मे नाबालिक बालिका के साथ बलात्कार करने बाले बिधिविरुद्ध बालक को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह गुना भेजा गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिहं राठौड़ के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोलारस के मार्गदर्शन मे जिले मे चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराधों मे आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अवैध गतिविधियों मे संलिप्त अपराधियों पर कार्यवाही करते हुये थाना तेदुआ के द्वारा अपराध क्रमांक 107/2025 धारा - 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था जिसमे अपहर्त बालिका की तलाश कर दिनांक 24.07.2025 को दस्तयाब कर उसके कथन लिये गये अपहर्ता के कथन में बताया कि विधि वीरुद्ध बालक ने उसके साथ कई बार बलत्कार किया था, जिस पर से प्रकरण में धारा 64 (2) बीएनएस, 3/4 पॉक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया थाना प्रभारी तेंदुआ नीतू सिह धाकड द्वारा टीम बनाकर विधि विरुद्ध बालक की तलाश की गई दौराने तलाश मुखविर की सूचना पर से विधि विरुद्ध बालक को दिनांक 25.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर बाल कल्याण समिती के समक्ष पेश किया गया जहां से विधि विरुद्ध बालक को बाल सुधार गृह गुना भेजा गया जो वर्तमान में बाल सुधार गृह गुना निरुद्ध है।