सायबर ठगी के मामले में शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही थाना करैरा पुलिस द्वारा डीजीटल अरेस्ट कर करीब 59 लाख रुपये की सायवर ठगी करने वाले अंतराज्जीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी के 06 लाख रूपये बरामद किए।

 

जानकारी के अनुसार दिनांक 25.06.25 को फरियादिया नि० करैरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 31.05.25 को फ्रोड कालर द्वारा फर्जी ब्ठप् आफिसर बनकर 25 दिवस डिजिटल अरेस्ट कर करीव 59 लाख 38 हजार रूपये की ठगी कर ली है रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर अपराध 495/25 धारा 318 (4), 308 (2), 340 (2) बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया ।