एक नदी में डूबा, दूसरे का शव खेत में मिला:शिवपुरी में दो युवकों की मौत; दोनों अलग-अलग मामलों में जांच करेगी पुलिस

शिवपुरी जिले में शनिवार को दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक का शव नदी में खजूर के पेड़ में फंसा मिला जबकि दूसरे युवक की लाश खेत में संदिग्ध हालत में पाई गई। दोनों घटनाओं से संबंधित परिवारों में शोक का माहौल है और पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
बारहद्वार नदी में डूबे युवक का शव मिला
रन्नौद कस्बे की बारहद्वार नदी में नहाने गए युवक सोनू जाटव की डूबने से मौत हो गई। युवक का शव शनिवार शाम को घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर नदी में एक खजूर के पेड़ में फंसा मिला। सोनू गुरुवार शाम को नहाने गया था, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा।
परिजनों द्वारा शुक्रवार को गुमशुदगी की सूचना देने पर पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। शुक्रवार को अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया था, लेकिन शनिवार सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया। रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ससुराल से पत्नी को लाने निकले युवक की संदिग्ध मौत दूसरी घटना बदरवास थाना क्षेत्र की है, जहां शनिवार शाम को एक युवक की लाश खेत में संदिग्ध हालत में मिली। मृतक की पहचान ग्राम रिजोदी निवासी महेन्द्र जाटव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, महेन्द्र 25 जुलाई की शाम करीब 4 बजे अपनी पत्नी प्रवेश जाटव को लाने मोटरसाइकिल से ग्राम संगेश्वर पचावली गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा।
26 जुलाई को परिजन तब स्तब्ध रह गए जब उन्हें सूचना मिली कि महेन्द्र की लाश बदरवास के सरकारी अस्पताल में रखी है। पिता खकल सिंह जाटव व भतीजे रतिराम ने जब शव देखा तो वह पीएम रूम में मृत अवस्था में रखा मिला।
परिजन मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।