शिवपुरी। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन योजना) अंतर्गत शिवपुरी जिले की विशेष रूप से कमजोर जनजातियों (पीवीटीजीएस) की बसाहटों में 64 नवीन आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन एवं भवन निर्माण की स्वीकृति मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गई है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा इन केंद्रों के संचालन हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर महिला एवं बाल विकास विभाग को आज मंगलवार से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

पीएम जनमन योजना के अंतर्गत यह स्वीकृति विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए प्रदान की गई है जहां विशेष जनजातीय समूह निवासरत हैं, जिससे बच्चों को पोषण, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराई जा सकें। जनवरी 2024 में जिले में 34 नवीन आंगनवाड़ी केंद्रों का शुभारंभ किया जा चुका है। अब नवीन 64 केंद्रों की स्वीकृति के साथ जिले में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत आंगनवाड़ी केंद्रों की कुल संख्या 98 हो गई है।