शिवपुरी के भौंती थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग बालिका ने एसपी कार्यालय पहुंचकर गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। सोमवार को नाबालिग ने बताया जब वह शिकायत को पहुंची तो वहां से भगा दिया गया। अब आरोपी खुलेआम जान से मारने की धमकियां दे रहा है, जिससे पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है।

मामला घटना 19 जुलाई 2025 को सुबह करीब 9 बजे का है। नाबालिग अपने खेत पर पीपल वाले कुएं के पास मूंगफली की फसल में घूम रहे आवारा पशुओं को भगाने जा रही थी। तभी गांव का युवक रास्ते में पुलिया के पास मिला और पहले उससे छेड़छाड़ करने लगा।

जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती जमीन पर पटक दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, जाते-जाते वह पीड़िता की नाक की सोने की बाली भी छीन ले गया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा।