ऑटो हटाने के विवाद में युवक से सामूहिक मारपीट, होटल में घुसकर निकाला बाहर

शिवपुरी - ऑटो हटाने के विवाद में युवक से सामूहिक मारपीट, होटल में घुसकर निकाला बाहर, वीडियो आया सामने
शिवपुरी शहर के ग्वालियर बायपास पर शनिवार शाम ऑटो हटाने की बात को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक ऑटो चालक के साथ एक दर्जन से अधिक लोगों ने न सिर्फ जमकर मारपीट की, बल्कि वह जान बचाने होटल में घुसा तो हमलावर भीतर घुसकर उसे बाहर खींच लाए और सड़क पर सार्वजनिक रूप से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है।