शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ढंडापुरा गांव में महज 10 रुपए की उधारी को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। घायल युवक धर्मेंद्र सेन की पत्नी ममता सेन के अनुसार उसका पति गांव के ही मुकेश बंजारा की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। इस दौरान मुकेश ने धर्मेंद्र से 10 रुपए की उधारी चुकाने को कहा। धर्मेंद्र ने अगले दिन पैसे लौटाने की बात कही, जिससे नाराज होकर मुकेश भड़क गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर धर्मेंद्र पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया।

 

हमले में धर्मेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई हैं। परिजनों ने तत्काल उसे नरवर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर रविवार रात 12 बजे जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया। फिलहाल नरवर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।