शिवपुरी में खीरे से भरा मिनी ट्रक पलटा

शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को दो अलग-अलग स्थानों पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। पहली घटना ग्राम सुमैला के पास हुई। धार जिले के धामनोद से दिल्ली जा रहा खीरे से भरा मिनी ट्रक गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया।
दूसरी घटना लुकवासा मार्ग पर बूढ़ा डौगर ब्रिज के पास हुई। बदरवास से लुकवासा की ओर जा रहा सरिया से लदा ट्रैक्टर ब्रिज से उतरते समय बेकाबू होकर पलट गया। ट्रैक्टर में सवार दो व्यक्ति सुरक्षित हैं।
दोनों ही हादसों में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मिनी ट्रक ड्राइवर सुंदर ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। किसी प्रकार का नुकसान न होने के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी गई।