शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने महज 8 घंटे के भीतर ही हत्या के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

 

करैरा टीआई विनोद छावई के अनुसार, 19 जुलाई को फरियादी रतीराम पुत्र नत्थू पाल निवासी ग्राम टोरिया खुर्द ने थाना करैरा उपस्थित आकर मौखिक सूचना दी कि आज सुवह 08:00 बजे मेरे धान की पौध के खेत में सुघर सिंह एवं कृष्णा पाल की भैंसे चली गई थी जिसको लेकर मेरा एवं मेरे पिता नत्थू पाल का विवाद आरोपीगण कृष्णा पाल पुत्र सुघर सिंह पाल, सुघर सिंह पाल पुत्र दुर्जन पाल, श्रीपत पाल पुत्र दुर्जन पाल, तखत सिंह पाल पुत्र दुर्जन पाल, ऊधम पाल पुत्र दुर्जन पाल, गोविन्दी पाल पुत्र दुर्जन पाल समस्त निवासी ग्राम टोरिया खुर्द थाना करैरा से हुआ उक्त आरोपियों द्वारा मारपीट की जिससे मेरे पिताजी नत्थू पाल एवं मुझको गंभीर चोटें आई जिसके कारण मेरे पिताजी नत्थू पाल की मृत्यु हो गई है सूचना पर से थाना करैरा पर अपराध क्रं. 540/25 धारा 103,115(2),296,3(5) बीएएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई एवं उनकी टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये आरोपीगण कृष्णा पाल पुत्र सुघर सिंह पाल, सुघर सिंह पाल पुत्र दुर्जन पाल, श्रीपत पाल पुत्र दुर्जन पाल, तखत सिंह पाल पुत्र दुर्जन पाल, ऊधम पाल पुत्र दुर्जन पाल एवं गोविन्दी पाल पुत्र दुर्जन पाल समस्त निवासी ग्राम टोरिया खुर्द थाना करैरा को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद छावई, उप निरी० धर्मेन्द्र गुर्जर, HC वीरेन्द्र सिह, आर० 338 हरेन्द्र सिंह,, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर, थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।