जैन तीर्थ श्री गिरनार जी बचाने गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को जैन समाज एवं जैन मिलन ने दिया ज्ञापन

शिवपुरी- बीती 2 जुलाई को जैन तीर्थ श्री गिरनार जी पर 22 वें तीर्थँकर भगवान श्री नेमिनाथ जी की पूजा अर्चना करने गए जैन श्रावकों को गुजरात पुलिस द्वारा द्रव्य सामग्री एवं लाडू चढ़ाने से रोका गया और जैन भाई बहिनों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके विरोध में भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2, विश्व जैन संगठन और सकल जैन समाज शिवपुरी के द्वारा मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर शिवपुरी को दिया गया। इसके लिए सभी सदस्य श्री महावीर जिनालय महल कॉलोनी शिवपूरी पर एकत्रित होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुँचे जहाँ पर गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला अपर कलेक्टर दिनेश रघुवंशी को दिया गया।
इस अवसर पर जैन मिलन के अध्यक्ष विकास जैन एवं विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र जैन भैय्यन ने गुजरात के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि जूनागढ़ जिला स्थित सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री नेमिनाथ भगवान की निर्वाणस्थली श्री गिरनार पर्वत की 5 वीं टोंक पर जैन समाज को अपनी धार्मिक मान्यता के अनुसार पूजन करने का अधिकार दिया जाए, और वहाँ पर जिन असामाजिक तत्वों ने अवैध कब्जा करके दत्रातेय की प्रतिमा रख दी है उसे वहाँ से हटाकर अन्यत्र रखके जैन धर्म के अनुयायियों को अपने धार्मिक अधिकार प्रदान किये जाएं। इस अवसर पर जैन मिलन की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकेश जैन, भानु जैन, जैन मिलन अध्यक्ष विकास जैन खुशबु जैन,सचिव राजकुमार अंजना जैन, सूरज जैन, अरविंद जैन, अजित जैन,संतोष जैन, अशोक जैन, प्रमोद जैन, अल्पेश जैन, मनोज जैन, विमल जैन, राहुल जैन, सतीश जैन, महेन्द्र जैन, रिंकू जैन आदि अनेक सदस्य उपिस्थित थे।