शिवपुरी। शिवपुरी तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री डॉ. गौतम टेंटवाल शुक्रवार को शिवपुरी पहुंचे। इस दौरान आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिवपुरी में चर्चा की। रावत ने कहा कि एआई (आर्टिफिशियल एंटेलीजेंसी) के दौर में आईटीआई कोर्स में बदलाव की जरूरत है। कंपनियां नई-नई गाडिय़ां बना रहीं हैं। बीएस-6 गाडिय़ों का दौर शुरू हो गया है। जबकि आईटीआई कोर्स की पढ़ाई आज भी पुराने समय के तौर तरीकों पर संचालित हो रही है।

 

कोर्स में बदलाव की जरूरत है, ताकि छात्र अपना कौशल निखार सकें। इस पहल से रोजगार और स्वरोजगार की संभावनाएं ज्यादा रहेंगी। डॉ. टेंटवाल ने कहा कि आईटीआई कोर्स मोडिफाई को लेकर हम प्रयास अवश्य करेंगे। डॉ टेंटवाला ने आश्वासन देते हुए भूपेंद्र रावत से कहा कि सशक्त नेतृत्व और दूरदर्शी सोच से शिवपुरी में विकास की एक नई लहर महसूस हो रही है। हम सभी मिलकर आपके मार्गदर्शन में शिवपुरी को प्रगति की नई दिशा देने और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित हैं। आईटीआई कोर्स लेकर चर्चा करते हुए।