SHIVPURI NEW - चोरों के हौसले बुलंद, झांसी रोड पर कर रहे हैं दिनदहाड़े चोरी

शिवपुरी(मध्य प्रदेश) देहात थाने के अंतर्गत झांसी रोड पर घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर(MP33MZ0517) शाम के समय ले उड़े चोर, जानकारी के अनुसार झांसी रोड निवासी अरुण शर्मा की काले कलर की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल शाम को अरुण शर्मा किसी कार्य से घर लौटे और घर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थोड़ी देर बाद आकर देखा तो मोटरसाइकिल गायब हो गई,
थाना देहात में शिकायत की पर अब तक मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं लग सका है,