शिवपुरी- बीती 09 जुलाई को थाना देहात पर सूचनाकर्ता उम्र 42 साल निवासी गौशाला थाना देहात द्वारा सूचना दी कि समय करीबन रात 12.30 बजे मेरी लड़की उम्र 15 साल की घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण सवेदनशील होने से घटना की प्रकृत्ति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये, थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव द्वारा तत्त्काल टीम तैयार कर गुमशुदा बालिका को खोजने हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा अथक परिश्रम व सूझबूजता से मुमशुदा बालिका को 02 घंटे के अंदर खोजकर परिजनों को सुपूर्द किया गया। इस कार्यवाही में निरी. रत्नेश सिंह यादव, प्रआर विनय सिंह, प्रआर सुरेन्द्र दुवे, म. आर शिल्पी, महिला आर अंजली पाठक की मुख्य भूमिका रही।