कुंए मे मिली विवाहिता और उसके 2 बच्चों की लाश

जौराई गांव में आज सुबह जब हलचल मच गई जब सूचना मिली की रामनिवास की पत्नी पिंकी और बच्चों की लाश घर के समीप के कुंए में मिली है। प्रथम सूचना पर जानकारी मिल रही है कि सुबह के 4 बजे पिंकी की सांस सोकर उठी तो उसने देखा कि जिस कमरे में बहू पिंकी सोती है उसके गेट खुले है और लाइट जल रही है। उसने जाकर देखा तो ना ही पिंकी बिस्तर पर थी और उसके बच्चे रुचिका उम्र 4 साल,बेटा आनंद उम्र 8 माह भी कमरे में नही थे।
बताया जा रहा है कि रामनिवास के घर के पास लगभग 50 फुट की दूरी पर एक कुआं है इस कुंए के घाट पर पिंकी की चप्पल दिखाई थी,अनहोनी की आशंका के चलते कुएं में झांककर देखा गया तो अंधेरे के कारण कुछ दिखाई नही दिया। लेकिन टॉर्च की सहायता से जब अंदर देखा तो किसी बच्चे के ऊपर हुए पैर दिखाई दिए।
बैराड़ थाना प्रभारी टीआई रविशंकर कौशल ने बताया कि घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है। मृतिका के परिजनों के बयानों के बाद ही पटना की असल वजह सामने आएंगी। पुलिस ने मर्ग कायम का जांच शुरू कर दी है।