जिले के नरवर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरिया में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ आरटीआई (सूचना का अधिकार) के तहत जानकारी मांगने पर पत्रकार के साथ अभद्रता और जबरन हस्ताक्षर कराने की घटना घटित हुई है। पीड़ित पत्रकार कमर अहमद खान निवासी वार्ड क्रमांक 11 मोमिनपुरा नरवर ने इस मामले को लेकर महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश को विस्तृत शिकायत पत्र भेजा है।

 

पत्रकार कमर खान, जो कि एमकेएन न्यूज चैनल से जुड़े हैं, द्वारा ग्राम पंचायत सिमरिया के नाली निर्माण कार्य में संभावित भ्रष्टाचार को उजागर करने हेतु आरटीआई के तहत दिनांक 4 दिसंबर 2024 को जानकारी मांगी थी। कई बार की अपीलों और निर्देशों के बावजूद पंचायत सचिव निर्भय रावत ने जानकारी नहीं दी। अंततः जब 8 जुलाई 2025 को पत्रकार को जानकारी देने का आश्वासन देकर बुलाया गया, तो रास्ते में ही उन्हें कथित रूप से रोका गया।

पत्रकार का आरोप है कि सचिव निर्भय रावत और महिला सरपंच ऊषा रावत के पुत्र शैलेंद्र रावत ने अन्य साथियों के साथ मिलकर नहर की पुलिया के पास उन्हें घेर लिया, बाइक की चाबी और मोबाइल छीन लिए। पत्रकार को जातिगत गालियाँ देते हुए धमकाया गया और जान से मारने की धमकी देकर जबरन एक आवेदन पर हस्ताक्षर कराए गए जिसमें लिखा गया कि उन्होंने सभी जानकारी प्राप्त कर ली है और अब कोई शिकायत नहीं है।

घटना के बाद पत्रकार को इमलिया गांव ले जाकर चाय पिलाई गई और नगद राशि देने की कोशिश भी की गई, जिसे पत्रकार ने अस्वीकार कर दिया। बाद में बाइक लौटा दी गई और किसी भी प्रकार की कार्यवाही न करने की चेतावनी दी गई।

पत्रकार ने राज्यपाल से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, पिछले 4 वर्षों में ग्राम पंचायत सिमरिया में हुए नाली निर्माण कार्यों का मूल्यांकन कराया जाए तथा पत्रकार सुरक्षा कानून की दिशा में आवश्यक आदेश जारी किए जाएं।