राशन माफियाओं पर प्रशासन की सख्ती, पिछोर तहसील के ग्राम वाचरौन में 130 क्विंटल अवैध चावल जप्त

शिवपुरी-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले में राशन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज ग्राम वाचरौन, तहसील पिछोर में कार्रवाई की गई।
एसडीएम शिवदयाल धाकड़, जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे, तहसीलदार, सहायक आपूर्ति अधिकारी एवं मण्डी निरीक्षक की टीम द्वारा की गई जांच में गिरजेश लोधी नामक व्यापारी के लक्ष्मण लोधी के मकान में 130 क्विंटल चावल का अवैध भंडारण पाया गया। मौके पर व्यापारी द्वारा कोई वैध बिल या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके कारण समस्त चावल जप्त कर लिया गया। इस संबंध में थाना पिछोर में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की गई है। प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और आम जनता के हितों की सुरक्षा के लिए लगातार सतर्कता बरती जा रही है।
घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पर कार्रवाई, महाकाल दूध डेयरी से 12 सिलेंडर जप्त
शिवपुरी-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे द्वारा महाकाल दूध डेयरी, सिद्धेश्वर कॉलोनी, शिवपुरी में आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डेयरी में 12 घरेलू गैस सिलेंडर अवैध रूप से संग्रहित पाए गए, जिनमें 11 सिलेंडर खाली एवं 1 सिलेंडर भरा हुआ था। कोई वैध बिल या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए और इनका उपयोग व्यवसायिक रूप से किया जा रहा था। इस पर डेयरी संचालक नरेन्द्र पुत्र भरोसा चौरसिया के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं आगे भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।