जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 6 पेटी शराब कुल 54 लीटर और एक टीव्हीएस रायडर मोटरसाइकिल जप्त की गई है। जब्त किए गए कुल माल की कीमत लगभग 1 लाख 26 हजार रुपए आंकी गई है।

 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा एसडीओपी पोहरी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन व मार्गदर्शन में की गई। रात्रि गश्त के दौरान बैराड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक शिवपुरी से बाइक पर शराब लेकर ग्राम बागोदा की ओर जा रहे हैं।

 

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बैराड़ रवि शंकर कौशल ने टीम गठित कर फूलीपुरा चौराहा टोरिया रोड पर घेराबंदी की। यहां से पुलिस ने दो युवकों – ओकेश रावत (18), निवासी डांग का ऐसवाया और विक्रम कुशवाह (18), निवासी ग्राम जाफरपुर – को गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन पेटी प्लेन मदिरा, तीन पेटी प्लेन मसाला मदिरा कुल 54 लीटर और एक टीव्हीएस रायडर बाइक जब्त की गई।