शिवपुरी में बस से टकराई बाइक, दो गंभीर:एनएच 46 पर हुआ हादसा; पीओपी का काम करने कोलारस जा रहे थे युवक

शिवपुरी के एनएच 46 पर बाइक सवार दो युवक बस के पीछे जा घुसे, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना रविवार को देहात थाना क्षेत्र में हुई।
जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान सहीशपुरा निवासी वसीक अली (32) पिता लियाकत अली और वकार खान के रूप में हुई है। दोनों पीओपी पुट्टी का काम करते हैं। इसी काम के सिलसिले में दोनों बाइक से कोलारस की ओर जा रहे थे। रास्ते में एनएच 46 पर उनकी बाइक बेकाबू होकर एक चलती बस के पीछे से टकरा गई।
हादसे में वसीक अली और वकार खान दोनों को गंभीर चोट आई है। राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।