शिवपुरी जिले के मडरका गांव में शुक्रवार शाम तालाब में डूबे युवक का शव 15 घंटे बाद शनिवार सुबह बरामद कर लिया गया। एसडीईआरएफ की टीम ने लगातार सर्चिंग के बाद सुबह करीब 9 बजे शव को तालाब से खोज निकाला।
जानकारी के अनुसार, श्यामू पिता ख्यालु आदिवासी (42), निवासी नोनेटा खुर्द, थाना पोहरी शुक्रवार को अपने भाई बीरबल के साथ मछली पकड़ने मडरका गांव के तालाब पर आया था। मछली पकड़ते समय श्यामू गहराई में चला गया और डूब गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और तालाब के किनारे पुलिस बल तैनात किया गया। एसडीईआरएफ की टीम को तत्काल बुलाया गया, जिसने शुक्रवार शाम सर्चिंग शुरू की 15 घंटे बाद मिला शव