श्रेयस अय्यर: IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी की चर्चा हो रही है. हर बड़ा क्रिकेटर उनकी कप्तानी का गुणागान कर रहा है. और, ऐसा क्यों है इसका सबूत भी 26 मई को मिल गया, जब पंजाब किंग्स मौजूदा IPL सीजन के पॉइंट्स टेबल में टॉप की टीम बन गई. वो टॉप टू में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने अपनी कामयाबी पर मुहर मुंबई इंडियंस को हराते हुए लगाई. उसने जयपुर में खेले मुकाबले में हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया.

सेम डेट, सेम जगह और अय्यर का सेम कमाल
अब 7 विकेट से हार के साथ जहां मुंबई की टीम एलिमिनेटर में चली गई. वहीं श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान सेम डेट, सेम जगह फिर से सेम कमाल कर दिया. यहां सेम डेट से मतलब 26 मई से है. सेम जगह से मतलब IPL से है और सेम कमाल का ताल्लुक पंजाब किंग्स के लिए कुछ वैसे ही सूखे को खत्म करने से है, जैसा श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में KKR के लिए किया था.

जिस रोज KKR को चैंपियन बनाया, PBKS के लिए भी वही दिन चुना
श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में जिस रोज कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाते हुए उसकी ट्रॉफी का 10 साल लंबा इंतजार खत्म किया था, ठीक वही दिन अब उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए भी चुना है. KKR IPL 2024 का चैंपियन है, जिस खिताब को उसने 26 मई को जीता था. अब उसी 26 मई के दिन IPL 2025 में पंजाब किंग्स का 14 साल का इंतजार भी खत्म हुआ है. श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने अपने उस इंतजार को खत्म करते हुए क्वालिफायर 1 का टिकट कटाया है.

क्वालिफायर 1 में अय्यर की कप्तानी का गजब इतिहास
IPL 2025 के क्वालिफायर 1 में पहुंचने के बाद पंजाब किंग्स अब अगर इस सीजन का फाइनल खेलती और उससे जीतती दिखे तो हैरान मत होइएगा. क्योंकि, उसके कप्तान श्रेयस अय्यर का क्ववालिफायर 1 में पहुंचने के बाद फाइनल खेलने का गजब का इतिहास रहा है. उन्होंने IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को क्वालिफायर 1 से फाइनल में पहुंचाया. IPL 2024 में KKR को फाइनल भी उसी रास्ते से गुजरते हुए जिताया था.