गांधीनगर: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज वो गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में हिस्सा लिया और गांधीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि ये प्रॉक्सी वार नहीं आप वार ही कर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं नई पीढ़ी को कहना चाहता हूं कि कैसे देश को बर्बाद किया गया है. 1961 के समय की बारीकी में आप जाएंगे तो चौंक जाएंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि क्या मेरे देश वासियों को पानी पर अधिकार नहीं है? उन्हें इसका अधिकार मिलना चाहिए. हम जम्मू कश्मीर के डैम में फंसे कूड़े कचरे को निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सुख चैन की जिंदगी जीना चाहते हैं. हम कोटि-कोटि भारतीयों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. कल 26 जनवरी थी, जब भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला था. पीएम मोदी ने कहा कि 11 साल के समय में हमने कोरोना देखा, पड़ोसियों के साथ की परिस्थितियों के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा को भी झेला, लेकिन इसन सबके बावजूद भी हम 11 नंबर की अर्थव्यवस्था से दुनिया की 4थे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में रोड शो किया. रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा की. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.