उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 35 साल की महिला ने अपने नाबालिग भांजे के साथ ना केवल अवैध संबंध बनाया, बल्कि अब उसे पति बताते हुए उसी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई है. वहीं नाबालिग के घर वालों ने विरोध किया तो महिला पुलिस लेकर उनके पहुंच गई. कहा कि वह पहले भांजा था, अब उसका पति है. आरोप लगाया कि उसके पति को उसके घर वालों ने बंधक बना लिया है.

ऐसे में अब खुद पुलिस भी रिश्ते में अवैध संबंधों के जाल में उलझ गई है. फिलहाल पुलिस नाबालिग के आयु प्रमाण पत्र के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक महिला दिल्ली की रहने वाली है. जबकि नाबालिग लड़का उसके पति का भांजा है और मेरठ के दौराला का रहने वाला है. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि महिला के पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी.

मामी के पास काम सीखने गया था किशोर
उसके बाद महिला की मदद के लिए नाबालिग को उसके पास भेजा गया था. इसके पीछे मंशा थी कि वह दिल्ली में रहकर एसी-फ्रीज का काम सीख लेगा और बाद में मेरठ वापस लौटकर अपना रोजगार शुरू कर सकेगा. परिजनों के मुताबिक दिल्ली में एक साथ रहते हुए महिला ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा लिया और लंबे समय से उसके साथ अवैध संबंध बना रही है. अब पिछले दिनों जब लड़का अपने घर आया तो घर वालों ने उसे यहीं रोक लिया.यह खबर दिल्ली में महिला को मिली तो वह नाबालिग को अपने साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंच गई.

पुलिस ने मांगा लड़के का आयु प्रमाण पत्र
परिजनों ने विरोध किया तो उसने पुलिस बुला ली. कहा कि अब यह नाबालिग ही उसका पति है और वह उसके साथ ही रहेगी. महिला के इस बयान पर दौराला में बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. हालांकि अब तक मामला नहीं निपटा है. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक लड़के की उम्र 16 साल बताई जा रही है. ऐसे में मामले के निस्तारण के लिए पहले उसके आयु संबंधी प्रमाण पत्र मांगा गया है. इसे देखने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.