पटना । पटना के कृषि भवन में आयोजित सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अजीब व्यवहार करते दिखे। कैबिनेट अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के स्वागत के लिए लाए गमले को नीतीश ने अचानक उनके सिर पर रख दिया। सिद्धार्थ ने तुरंत गमला हटाया, लेकिन तब तक वह पल कैमरे में कैद हो चुका था। सीएम के इस व्यवहार को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं नीतीश फिर अपने अजीब व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं।
दरअसल कार्यक्रम के दौरान जैसे ही नीतिश मंच पर पहुंचे, उनका स्वागत करने के लिए कैबिनेट अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ एक गमला (पौधा सहित) लेकर पहुंचे।  नीतीश ने बिना किसी झिझक के गमला अपने हाथ में लेकर सीधे अधिकारी सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। हालांकि सिद्धार्थ ने तुरंत ही गमला हटाकर एक अन्य अधिकारी को सौंप दिया, लेकिन तब तक वहां मौजूद कैमरों ने वह क्षण कैद कर लिया था। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और नीतीश कुमार के इस व्यवहार को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। 
इस पूरे घटनाक्रम पर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा, दिमाग पर हो चुका विक्षिप्तपन का हमला, चाचा रख दे रहे हैं अपने अधिकारी के माथे पर गमला। 
वीडियो वायरल होने के बाद राजद ने शेयर किया है। पार्टी ने लिखा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की मानसिक स्थिति! सरकारी कार्यक्रम में एक आईएएस अधिकारी सीएम का स्वागत कर रहे हैं, वहीं सीएम सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे हैं।