Breaking Newsदेशराज्यसम्पादकीयहोम

छठा चरण: 10.16 करोड़ वोटर तय करेंगे 979 उम्मीदवारों की किस्मत

Lok Sabha Election 2019: बीजेपी 2014 में इस चरण की 59 सीटों में से 44 पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी

Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होना है। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोटिंग के लिए 1 लाख 13 हजार 167 बूथ बनाए गए हैं, जबकि 10 करोड़ 16 लाख वोटर इस चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं छठे चरण के बाद सिर्फ एक चरण का चुनाव बाकी रह जाएगा। छठे चरण में 10.86 फीसदी सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। 2014 में इन 59 सीटों पर 64.21 फीसदी वोट पड़े थे।छठे चरण में महिला उम्मीदवारों की संख्या कम है. इस चरण में 979 उम्मीदवारों में से सिर्फ 83 यानी की 9 फीसदी ही महिला उम्मीदवार हैं. पांचवें चरण में अब तक सबसे ज्यादा 12 फीसदी महिला उम्मीदवार मैदान में उतरी हैं। सीटों के लिहाज से देखा जाए तो बीजेपी इस चरण में सबसे बड़ी पार्टी नज़र आती है। बीजेपी को 2014 में इस चरण की 59 सीटों में से 44 सीटों पर जीत मिली थी. इतना ही नहीं दो सीटों पर बीजेपी के सहयोगी भी जीतने में कामयाब हुए थे।चौथे और पांचवें चरण की तरह कांग्रेस की हालत इस चरण में भी कमजोर दिखाई देती है। 2014 में कांग्रेस चौथे और पांचवें चरण की तरह छठे चरण में भी सिर्फ दो ही सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। 2014 में इन 59 सीटों पर बीजेपी के बाद ममता बनर्जी की पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली थी. 2014 में आईएनएलडी को दो और एसपी को एक सीट पर जीत मिली थी.

Related Articles

Back to top button