Breaking News

जिले में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्‍या हुई 1000 के पार

इस सप्‍ताह दोगुनी रफ्तार से बढ़े संक्रमित

शिवपुरी ! ब्यूरो नेटवर्क इंडिया न्यूज

जिले में पहली बार कोरोना के केस 1000 पार हो गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को संक्रमित कर रही है। पिछले  सात दिन के आंकडे देखें तो कोरोना संक्रमित की संख्या दो गुनी रफ्तार से बढ़ी है। पिछले साल 13 सितंबर 2020 को सबसे अधिक 565 एक्टिव केस थे, लेकिन अब 15 अप्रैल 2021 को ही 724 एक्टिव केस हो गए और 19 अप्रैल को संख्या 1186 तक पहुंच गई , स्वास्थ्य विभाग क्षमता के अनुसार जो सैंपल टेस्ट लेकर रिपोर्ट जारी कर रहा है, वह ना काफी है। इससे कई गुना ज्यादा संख्या में लोग संक्रमित हो चुके हैं। कई लोग खुद को ऐसा अहसास करा रहे हैं कि वह स्वस्थ हैं और बाहर निकलकर दूसरों को भी संक्रमित कर रहे हैं। कोरोना वायरस अब हवा के जरिए वातावरण में फैल रहा है और इसके संपर्क में आने वाले लोग बिना संक्रमित हुए नहीं रह पा रहे हैं। खुद डॉक्टरों का कहना है कि अब लोगों का घर से बाहर निकलना आत्महत्या जैसा कदम होगा। संक्रमित की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या बहुत कम एक्टिव केस बढ़ने के पीछे पिछले सात-आठ दिनों में जितनी अधिक संख्या संक्रमित की सामने आई है, उनकी तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीज की संख्या बहुत कम रही। इस कारण एक्टिव केस बढ़ते चले गए।

Related Articles

Back to top button